Magspot Blogger Template

कोम्प्युटर मे उपयोग आने वाले केबल की जानकारी


वीजीऐ केबल

» कोम्प्युटर ओर मोनिटर को जोडने का काम करता है
» आज इसका स्थान डीवीआइ केबल ने ले लिया है
» वीजीऐ केबल के अंत मे तीन हार होती है उसमे कुल 15 पीन होती है

आइडीइ केबल

» आइडीइ केबल को पेरेलल ऐटीऐ केबल भी कहा जाता है
» स्टोरेज डिवाइस जैसे की हार्ड डिस्क ,सी. डी रोम …etc को मधरबोर्ड के साथ जोडने के लिऐ किया जाता है
» ये दिखने मे पतला ओर रिबिन जैसा होता है
» जीसमे 2 या 3 कनेक्टर होते है ऐक कोनेक्टर मे 40 पीन होती है
» जीनमे से ऐक मधरबोर्ड साथ ओर बाकी डिवाइस के साथ जुडती है

साटा केबल ओर इ- साटा

» साटा केबल का उपयोग स्टोरेज डिवाइस को मधरबोर्ड के साथ जोडने के लिऐ ओर हाइ डेटा ट्रान्सफर स्पीड के उपयोग मे होता था
» आज सभी मधरबोर्ड मे इन्टीग्रेटेड साटा ऐडेप्टर होटा है पाटा (पट्टी) के नाम का केबल जो साटा केबल जैसा है उसका उपयोग डेस्कटोप, सर्वर कोम्प्युटर, ओर पोर्टेबल कोम्प्युटर मे होता है
» उसके दोनो तरफ 8 पीन होती है जीसमे से ऐक मधरबोर्ड मे ओर ऐक डिवाइस मे लगता है
» इ- साटा (ऐक्सटर्नल सिरीयल ऐडवान्स टेक्नोलोजी) जो साटा टेकनोलोजी जेसी है उसका उपयोग ऐक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के ओप्टिकल ड्राइव को जोडने के लिऐ होता है

युऐसबी केबल

» विविध हार्डवेर के पेरिफेरल डिवाइस को कोम्प्युटर के साथ जोडने के लिऐ युऐसबी खुब प्रचलित है
» माउस से लेकर की-बोर्ड तक आज युऐसबी कनेटर को ही पसंद कीया जाता है
» हर युऐसबी के 2 कनेटर होते है
» मोबाइल के उपयोग मे लेने वाले केबल को माइक्रो केबल या मिनी केबल कहा जाता है

फायरवायर (फायरकेबल)

» ये युऐसबी जैसा ही होता है लेकीन युऐसबी से फास्ट होता है
» हाइ बेन्डविथ डिजिटल डिवाइस जैसे की प्रिन्टर, स्केनर ओर केमकोर्डर जेसे 36 डिवाइको जोडने के लिऐ उपयोग मे लिया जाता है


ऐचडीऐमआइ

» ऐचडीऐमआइ (हाइ डेफिनेशन मल्टीमीडिया इन्टरफेस) का उपयोग डिजिटल विडियो सोर्स (पीसी ग्राफिक कार्ड ओर ब्लु-रे प्लेयर) ओर डिजिटल ऐलसीडी मोनिटर के बीच हाइ डेफिनेशन विडियो के ट्रान्समिशन के लिऐ होता है

आरजे – 45

» इस का उपयोग लोकल ऐरिया नेटवर्क मे कोम्प्युटर को जोडने के लिऐ किया जाता है
(कोम्प्युटर के नये मोडल ओर मेन्युफेक्चर मे केबल का फरक हो शकता है)
Previous Post Next Post

ads

Magspot Blogger Template

ads

Magspot Blogger Template
Magspot Blogger Template

نموذج الاتصال