वीजीऐ केबल
» कोम्प्युटर ओर मोनिटर को जोडने का काम करता है
» आज इसका स्थान डीवीआइ केबल ने ले लिया है
आइडीइ केबल
» आइडीइ केबल को पेरेलल ऐटीऐ केबल भी कहा जाता है
» स्टोरेज डिवाइस जैसे की हार्ड डिस्क ,सी. डी रोम …etc को मधरबोर्ड के साथ जोडने के लिऐ किया जाता है
» ये दिखने मे पतला ओर रिबिन जैसा होता है
» जीसमे 2 या 3 कनेक्टर होते है ऐक कोनेक्टर मे 40 पीन होती है
साटा केबल ओर इ- साटा
» साटा केबल का उपयोग स्टोरेज डिवाइस को मधरबोर्ड के साथ जोडने के लिऐ ओर हाइ डेटा ट्रान्सफर स्पीड के उपयोग मे होता था
» आज सभी मधरबोर्ड मे इन्टीग्रेटेड साटा ऐडेप्टर होटा है पाटा (पट्टी) के नाम का केबल जो साटा केबल जैसा है
उसका उपयोग डेस्कटोप, सर्वर कोम्प्युटर, ओर पोर्टेबल कोम्प्युटर मे होता है
» उसके दोनो तरफ 8 पीन होती है जीसमे से ऐक मधरबोर्ड मे ओर ऐक डिवाइस मे लगता है
» इ- साटा (ऐक्सटर्नल सिरीयल ऐडवान्स टेक्नोलोजी) जो साटा टेकनोलोजी जेसी है उसका उपयोग ऐक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के ओप्टिकल ड्राइव को जोडने के लिऐ होता है
युऐसबी केबल
» विविध हार्डवेर के पेरिफेरल डिवाइस को कोम्प्युटर के साथ जोडने के लिऐ युऐसबी खुब प्रचलित है
» माउस से लेकर की-बोर्ड तक आज युऐसबी कनेटर को ही पसंद कीया जाता है
» हर युऐसबी के 2 कनेटर होते है
फायरवायर (फायरकेबल)
» ये युऐसबी जैसा ही होता है लेकीन युऐसबी से फास्ट होता है
» हाइ बेन्डविथ डिजिटल डिवाइस जैसे की प्रिन्टर, स्केनर ओर केमकोर्डर जेसे 36 डिवाइको जोडने के लिऐ उपयोग मे लिया जाता है
ऐचडीऐमआइ
» ऐचडीऐमआइ (हाइ डेफिनेशन मल्टीमीडिया इन्टरफेस) का उपयोग डिजिटल विडियो सोर्स (पीसी ग्राफिक कार्ड ओर
ब्लु-रे प्लेयर) ओर डिजिटल ऐलसीडी मोनिटर के बीच हाइ डेफिनेशन विडियो के ट्रान्समिशन के लिऐ होता है
आरजे – 45
Tags
HARDWARE