इस एप का नाम है एडवान्स्ड डाउनलोड मैनेजर (Advanced Download Manager)। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। यह फ्री है। इस एप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपके स्मार्टफोन पर डाउनलोड स्पीड को बहुत तेज कर देता है।
आपको इसके लिए एडवान्स्ड डाउनलोड मैनेजर एप में जाकर जो भी फाइल डाउनलोड करनी है, उसका यूआरएल पेस्ट करना होता है। इसके बाद सारा काम यह अपने आप संभाल लेता है। आप चाहे तो अपने फोन के ब्राउजर से भी इसे ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यह एप उस यूआरएल को सेव कर लेता है और जब भी आप उस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, यह मौजूदा इंटरनेट की स्पीड से कम से कम चार गुणा अधिक स्पीड से उस फाइल को डाउनलोड करना शुरू कर देता है।
यहीं नहीं, अगर किसी कारण से बीच में इटरनेट डिस्कनेक्ट हो जाए तो भी एडवान्स्ड डाउनलोड मैनेजर उस फाइल को हैंडेल करता है। नेट डिस्कनेक्ट होने पर यह एप डाउनलोड हो रही फाइल में जितना कंटेट डाउनलोड हो चुका है उसे सेव कर लेता है, ताकि आपको बार-बार एक ही फाइल को शुरू से डाउनलोड नहीं करना पड़े। अगली बार आप जब भी नेट कनेक्ट करेंगे तो डाउनलोड मैनेजर फाइल के बचे हुए हिस्से को ही डाउनलोड करेगा, न कि पूरी फाइल को। इससे आपका इंटरनेट का बिल भी कम हो जाता है। आप चाहे तो इससे एक ही बार में एक से ज्यादा फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं।
Tags
ANDROID