आपके कम्प्युटर मे आप अलग अलग सोफ्टवेर इन्टोल कर ते है । लेकिन उसमे से कुछ प्रोग्राम को जब आप ओपन करते हो। तो Small Window मे Open होता है। हर बार आपको उस प्रोग्राम Maximize करना पडता है।
अगर आप अपने प्रोग्राम को डिफोल्ट Maximize मे Open करना चाहते हो। हो एसे कर शकते हो।
1. आप जीस प्रोग्राम को डिफोल्ट Maximize मे Open करना चाहते हो। उसके Shortcut मे Right क्लिक कर के उसकी Properties मे जाए।
2. उसके बाद Shortcut टेब मे जाके ड्रोपडाउन मेनु मे Maximized को सिलेक्ट करे।
3. अब Apply ओर Ok कर दे।
Tags
SOFTWARE