माइक्रोप्रोसेसर जिसको सीपीयू ओर प्रोसेसर भी कहा जाता है। माइक्रोप्रोसेसर की तुलना कंप्यूटर के दुसरे पुर्जो से करें तो शायद यह सबसे महंगा है । जिसे मदरबोर्ड पर सीपीयू सॉकेट में लगाया जाता है । कंप्यूटर की स्पीड प्रोसेसर पर ही निर्भर होती है। इसलिए हमेशा कंप्यूटर लेते समय प्रोसेसर पर ध्यान देना चाहिए । intel ओर AMD ये दो Company माइक्रोप्रोसेसर बनाती है।
History of Micro Processor - पहला माइक्रो प्रोसेसर कब बना
- माइक्रोप्रोसेसर का विकास Intel Corporation के द्वारा 1971 में हुआ था इसका नाम था 4004
- 4004 Processor बाजार में 15 नवम्बर 1971 को उतारा गया था।
- इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 108 Khz थी यानि यह Processor 108 हजार निर्देशों को एक सेकंड में क्रियान्वित कर शकता थ।
- इसको Intel के Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था.
- इस माइक्रोप्रोसेसर को ऐसे design किया गया था की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।
- सबसे जादा Intel के Micro Processor उपयोग मे लिए जाते है। यह हर प्रकार के प्रोसेसर बनाते है।