Micro Processor kya hai hindi me jankari


माइक्रोप्रोसेसर जिसको सीपीयू ओर प्रोसेसर भी कहा जाता है। माइक्रोप्रोसेसर की तुलना कंप्यूटर के दुसरे पुर्जो से करें तो शायद यह सबसे महंगा है । जिसे मदरबोर्ड पर सीपीयू सॉकेट में लगाया जाता है । कंप्यूटर की स्पीड प्रोसेसर पर ही निर्भर होती है। इसलिए हमेशा कंप्यूटर लेते समय प्रोसेसर पर ध्यान देना चाहिए । intel ओर AMD ये दो Company माइक्रोप्रोसेसर बनाती है।

History of Micro Processor - पहला माइक्रो प्रोसेसर कब बना

- माइक्रोप्रोसेसर का विकास Intel Corporation के द्वारा 1971 में हुआ था इसका नाम था 4004
- 4004 Processor बाजार में 15 नवम्बर 1971 को उतारा गया था।
- इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 108 Khz थी यानि यह Processor 108 हजार निर्देशों को एक सेकंड में क्रियान्वित कर शकता थ।
- इसको Intel के Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था.
- इस माइक्रोप्रोसेसर को ऐसे design किया गया था की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।
- सबसे जादा Intel के Micro Processor उपयोग मे लिए जाते है। यह हर प्रकार के प्रोसेसर बनाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Biểu mẫu liên hệ