Amazon सेल: सैमसंग के ये सारे स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल रहे हैं


अमेजन इंडिया की साइट पर सैमसंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्निवल मे आपको मोबाइल फोन्स, टीवी, होम एप्लायंसेज और स्टोरेज डिवाइस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 24 मार्च तक अमेजन इंडिया की साइट पर जारी रहेगा. सेल में Galaxy A, Galaxy J और Galaxy On series जैसे स्मार्टफोन्स के साथ-साथ गैलेक्सी नोट मॉडल्स भी मौजूद रहेंगे. सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI के साथ ही 8,000 रुपये तक अमेजन पे कैशबैक का भी फायदा होगा।

इस Amazon सेल मे आपको Samsung Galaxy A8+ 32,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये में मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Galaxy On7 Prime 32GB 12,990 रुपये की जगह आपको 9,490 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक Galaxy On7 Pro को सेल में आप 9,490 रुपये की जगह अब 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Galaxy On5 Pro को 7,990 रुपये की जगह आपको 6,490 रुपये में सेल किया जा रहा है.

सेल के दौरान आप Galaxy On7 Prime को 1,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 14,990 रुपये है. इसी तरह इच्छुक ग्राहक 67,900 रुपये की कीमत वाले Galaxy Note 8 को 8,000 रुपये के अमेजन पे कैशबैक के साथ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

साथ ही अगर आप पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो Galaxy J7 Prime 15,300 रुपये की जगह अब आपको 13,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसी तरह 23,300 रुपये वाले Galaxy J7 Pro को 18,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में Galaxy J7 Max को 19,150 रुपये की जगह 14,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही गैलेक्सी जे सीरीज मॉडल्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मौजूद है. इसी तरह आप Galaxy J7 Nxt और Galaxy C7 Pro को भी क्रमश: 11,900 रुपये और 24,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा टीवी और बाकी होम एप्लायंसेज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसे ग्राहक अमेजन की साइट पर जाकर देख सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Biểu mẫu liên hệ