दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी हुआवे ने हाल ही में मेट 10 और मेट 10 प्रो के साथ Mate 10 Lite लॉन्च किया था आपको बता दें कि यह फोन भारत और चीन में लॉन्च हुए Honor 9i का ही यूरोपियन वैरिएंट है। इसकी कीमत 399 यूरो यानी करीब 30,500 रुपये है।
इस स्मार्टफोन को खासतौर पर यूरोपियन बाजार के लिए डिजाइन किया गया है । यह बाजार में कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. इनमें ग्रफाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और प्रेस्टीज गोल्ड शामिल हैं.
Mate 10 Lite मे आपको दो बैक और दो फ्रंट कैमरों के मॉड्यूल । बैक पर 16MP+2MP और फ्रंट में 13MP+13MP कैमरों के मॉड्यूल लगाए गए हैं यहि Mate 10 Lite की खूबी है।
Mate 10 Lite मे आपको ऐंड्रॉयड नूगा 7.0 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और 3430mAh बैटरी मिलेगी। कम्पनी का दावा है कि इस बैटरी पर फोन आराम से 2 दिन निकाल सकता है।
Huawei Mate 10 Lite Specification
Huawei Mate 10 Pro Specification
=> यह भी पढे :- nokia 7 launch date in india
Tags
TECH-NEWS
hi
ReplyDelete