एंड्रॉयड ऐप में ढूंढिए खामी, गूगल देगा आपको इनाम


गूगल ने एंड्रॉयड ऐप्स की सिक्योरिटी के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की है । इसे पहले से ज्यादा एंड्रॉयड को सिक्योर करने के लिहाज से किया गया है । इस के लिए गूगल अब हैकर्स या सिक्योरिटी रिसर्चर्स को मौका दे रहा है। कि वो गूगल प्ले स्टोर में खामी ढूंढ कर गूगल को बताएं. गूगल ने ऐसा अपने कुछ मुख्य एंड्रॉयड ऐप्स के लिए किया है.

गूगल ने इस प्रोग्राम का नाम गूगल प्ले सिक्योरिटी रिवॉर्ड रखा है। इस प्रोग्राम मे हैकर्स और सिक्योरिटी रिसर्चर्स दोनो साथ मिलकर एंड्रॉयड ऐप्स के डेवेलेपर्स के साथ बग ढूंढने और उसे ठीक करने का काम करेंगे। इसके लिए गूगल ने 1,000 डॉलर की इनामी धनराशी तय की है.

गूगल ने आगे बताया है कि 'इस प्रोग्राम का मकसद ऐप सिक्योरिटी बढ़ाना है जो डेवेलपर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी और इतना ही नहीं ये प्रोग्राम एंड्रॉयड यूजर्स और पूरे गूगल प्ले इकोसिस्टम के लिए फायदेमंद होगा।
गूगल ने इस प्रोग्राम के लिए बग बाउंटी प्लेटफॉर्म HackerOne के साथ पार्टर्नशिप की है। जो इसे मैनेज करेगा।




HackerOne क्या है ये आपको बता ना हो तो बता दें कि HackerOne एक प्लेटफॉर्म है जो बिजनेस और साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के बीच की कड़ी का काम करता है। और यह इस तरह की सबसे बडी साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है|

इस प्रोग्राम के तहत हैकर्स गूगल को ऐप में मिली खामियों के बारे में रिपोर्ट कर सकेंगे जिसे उनके साथ ही मिलकर फिक्स किया जाएगा|

इस प्रोग्राम मे हैकर या सिक्योरिटी रिसर्चर को गूगल ऐप में मिली खामियों के बारे मे डेवेलपर को रिपोर्ट कर होगा । एक बार खामी ठीक हो गई इसके बाद हैकर्स को बग रिपोर्ट हैकर वन के साथ शेयर करनी होगी। इस के बाद पैसे देने से पहले कंपनी ऐप की खामी की गंभीरता को देखेगी ओर फिर आपको गूगल पैसा देगा। अभि इसके बारे में डीटेल से कंपनी ने नहीं बताया है|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Biểu mẫu liên hệ