whatsapp- recall |
- एक लम्बे समय के इंतजार के बाद व्हाट्सएप मे उपलब्ध हुआ नया फीचर
- व्हाट्सएप मे रिकॉल मैसेज फीचर अथवा डिलीट फॉर एवरिवन फीचर आ गया है।
- इस फीचर कि जानकरि व्हाट्सएप अपडेट्स से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट WeBetaInfo ने दि है । इस वेबसाइट ने घोषणा की है की चैट एप में यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है।
- आज से इस फीचर का उपयोग करके आप गलती से भेजे गए मैसेजेज को रिकॉल कर पाएंगे।
- WeBetaInfo ने बताया है कि ये अपडेट धीरे-धीरे उपलब्ध करवाया जा रहा है। ओर इसे इस्तेमाल करने के लिए सेन्डर और रिसीवर दोनों का व्हाट्सएप अपडेट होना जरुरी होगा। ये फीचर GIF, टेक्स्ट इमेजेज, लोकेशन, कॉन्टैक्ट कार्ड्स, वॉयस मैसेजेज, स्टेटस अपडेट्स आदि के साथ कार्य करेगा।
रिकॉल मैसेज फीचर कैसे काम करेगा ?
अभी तक इस फीचर को लेकर कोइ आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर जीमेल के Undo फीचर की ही तरह काम करगा। आप के लिए ये जान लेना भी जरुरी है की इस फीचर को इस्तेमाल करने की समय सीमा भी निश्चित की गई है। यूजर्स सेंड करने के बाद 7 मिनट के अंदर ही मैसेज रिकॉल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर इसे रिकॉल नहीं कर पाएंगे।
इस नये फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। तो आपको जल्द ही इससे सम्बंधित एक्टिवेशन मैसेज भी आ सकता है। इसका अपडेट डिवाइसेज पर थोड़ा धीरे उपलब्ध हो रहा है। अगर लम्बे समय तक आपको कोई मैसेज ना आए, तो एप को अनइंस्टॉल कर के दोबारा इनस्टॉल करें। इसके अलावा आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में चैट्स के अंन्दर बैकअप पर जा कर भी इसे एक्टिवट कर सकते है।
Tags
WHAT-APP